-
☰
उत्तर प्रदेश: गोकशी की सूचना पर पुलिस मुठभेड़, दो बदमाश घायल, तीन गिरफ्तार
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण, हत्या, गोकशी, चोरी, लूट, डकैती, नकबजनी, छिनैती,अवैध नशे के कारोबार जैसे आदि आपराधिक घटनाओं की रोकथाम व इन घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार सघन गस्त/चैकिंग की जा रही है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण, हत्या, गोकशी, चोरी, लूट, डकैती, नकबजनी, छिनैती,अवैध नशे के कारोबार जैसे आदि आपराधिक घटनाओं की रोकथाम व इन घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार सघन गस्त/चैकिंग की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 14.01.2026 की रात्रि को थाना नागल पुलिस टीम द्वारा ग्राम शीतलखेड़ा हाईवे के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग की जा रही थी। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम शीतलाखेडा के पास निर्माणाधीन हाईवे के किनारे ईंख के खेत में कुछ व्यक्ति गोकशी करने की फिराक में हैं । इस सूचना पर थाना नागल प्रभारी एवं चौकी गांगनौली प्रभारी द्वारा मय फोर्स जैसे की ईख के खेत के पास पहुंचे तो किसी पशु के कर्राहने की आवाज सुनायी दी । पुलिस टीम जैसे की आवाज की दशा में आगे बढी तो देखा की कुछ व्यक्ति गौकशी करने का प्रयास कर रहे हैं । जैसे ही पुलिस टीम गौकशों के नजदीक पहुंची तो गौकशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी । पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायलवस्था में गिरफ्तार किये गये। गिरफ्तार/घायल बदमाशों की पहचान। नौशाद पुत्र इरफान निवासी ग्राम नन्हेडा बुड्ढाखेडा थाना नागल सहारनपुर, जिसके दाहिने पैर मे गोली लगी है। शाहनवाज पुत्र हाशिम निवासी ग्राम साधारणसिंर थाना नागल सहारनपुर, जिसके बाँये पैर मे गोलाी लगी है* के रूप में हुई। घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य गौकश अंधेरे व खेत का फायदा उठाकर फरार हो गया । पुलिस टीम द्वारा लगातार की जा रही काम्बिंग के दौरान फरार गोकश को गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान नौशाद पुत्र यूनुस निवासी ग्राम पहाडपुर थाना नागल सहारनपुर* के रुप में हुई।
उत्तर प्रदेश: 10वें Armed Forces Veterans Day पर पूर्व सैनिक व वीर नारी को किया सम्मानित
गुजरात: अवैध निर्माण पर की शिकायत, आरएमसी से कार्रवाई की करी गई मांग
गुजरात: परिवार के सामने नहर में कूदकर युवक ने दी जान
गुजरात: ईरान हिंसा पर सवाल उठे सवाल, कहाँ से आए हथियार
गुजरात: विधायक रमेशभाई तिलाला को जन्मदिन पर आशाबेन सोजित्रा की शुभकामनाएं