Contact for Advertisement 9919916171


गुजरात: जिला मुख्यालय पर क्रिकेट संघ फलोदी ने जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच का किया आयोजन 

- Photo by :

गुजरात  Published by: Karan Sharma , Date: 18/02/2025 12:42:46 pm Share:
  • गुजरात
  • Published by: Karan Sharma ,
  • Date:
  • 18/02/2025 12:42:46 pm
Share:

संक्षेप

गुजरात: जिला मुख्यालय पर स्थित मेजर शैतान सिंह स्टेडियम में जिला क्रिकेट संघ फलोदी द्वारा जिला स्तरीय सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि प्रकाश छंगाणी, गजेंद्र जोशी, शिव पंचारिया, हरीश दवे, गिर्राज व्यास, जयश्री देवी उपस्थित रहे।

विस्तार

गुजरात: जिला मुख्यालय पर स्थित मेजर शैतान सिंह स्टेडियम में जिला क्रिकेट संघ फलोदी द्वारा जिला स्तरीय सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि प्रकाश छंगाणी, गजेंद्र जोशी, शिव पंचारिया, हरीश दवे, गिर्राज व्यास, जयश्री देवी उपस्थित रहे। जिला मुख्यालय पर स्थित मेजर शैतान सिंह स्टेडियम में जिला क्रिकेट संघ फलोदी द्वारा जिला स्तरीय सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें दिन फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें सरदारपुर ब्लास्टर vs लटियाल क्लब का मुकाबला हुआ, जिसमें सरदारपुरा ब्लास्टर विजय रही। मैन ऑफ़ द मैच हरिओम पुरोहित एवं मैन ऑफ द सीरीज शिवम् रहे। 

संघ के सचिव महिपाल उर्फ (प्रथम पुरोहित), अध्यक्ष नितिन, देवनारायण, सत्यनारायण, मनोज जैन, सोपू (ललित थानवी), महेश (पिंकू), विनय, विनोद गिरी, सुशील भाटी, कपिल सोनी, मणि शंकर गजा, राजा छंगाणी, अश्विन, अनिल जी (पीटीआई), विजय नागल, विकास, सुधीर, जतिन, विक्रम राजपूत, विजय सिंह, भास्कर पुरोहित, महेंद्र, हितेश जोशी उर्फ (मलिंगा), एस एन थानवी, सवाई, लक्ष्य दैय्या आदि क्रिकेटर उपस्थित रहे।