Contact for Advertisement 9919916171


हरियाणा: राजकीय महाविद्यालय में भव्य जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियाँ हुई तेज़

- Photo by : social media

हरियाणा  Published by: Rammehar , Date: 14/01/2026 01:20:23 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Rammehar ,
  • Date:
  • 14/01/2026 01:20:23 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: आगामी 26 जनवरी को राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर डीसी राहुल नरवाल ने स्थानीय लोक निर्माण विभाग के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की  समीक्षा की।

विस्तार

हरियाणा: आगामी 26 जनवरी को राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर डीसी राहुल नरवाल ने स्थानीय लोक निर्माण विभाग के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की  समीक्षा की। बैठक में डीसी राहुल नरवाल ने कहां की जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में किया जाएगा । उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले का पहला जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह भव्य, सुव्यवस्थित और गरिमामय ढंग से आयोजित किया जाएगा, सभी विभागों के अधिकारी समय रहते अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से पूर्ण करें।
डीसी राहुल नरवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस हम सभी के लिए गौरव का पर्व है । ऐसे में समारोह के प्रत्येक प्रबंध में गुणवत्ता, अनुशासन और समन्वय दिखाई देना चाहिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 22 जनवरी तक सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीमों की पूरी तैयारी सुनिश्चित की जाए, ताकि बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रेरक, देशभक्ति से ओतप्रोत और अनुशासित हों। नगर परिषद को समारोह स्थल एवं उसके आसपास साफ-सफाई, आकर्षक स्वागत द्वार लगाने तथा बेसहारा पशुओं को पकड़कर उन्हें उचित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए।

साथ ही कहा कि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। जन स्वास्थ्य विभाग को समारोह स्थल पर पर्याप्त पेयजल व्यवस्था तथा अस्थायी शौचालयों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। वहीं पुलिस विभाग को पूरे समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेवारी सौंपी गई। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किए जाने वाले अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य व्यक्तियों की सूची समय पर तैयार कर भिजवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि झांकियां और रंगोली उच्च गुणवत्ता की होनी चाहिए, जो सामाजिक सरोकारों, राष्ट्रीय एकता और प्रेरक संदेशों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत करें। बैठक में एसडीएम राजेश खोथ, तहसीलदार अनिल कुमार बिढान, नायब तहसीलदार सुरेश कुमार, डीएसपी सिद्धार्थ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।