Contact for Advertisement 9919916171


गुजरात: विधायक रमेशभाई टीलाला को जन्मदिन पर दी गई शुभकामनाएँ

- Photo by : social media

गुजरात  Published by: Mungra Parsotambhai Nathbhai , Date: 15/01/2026 01:51:20 pm Share:
  • गुजरात
  • Published by: Mungra Parsotambhai Nathbhai ,
  • Date:
  • 15/01/2026 01:51:20 pm
Share:

संक्षेप

गुजरात: खोडलधाम के ट्रस्टी एवं वर्तमान राजकोट शहर के माननीय विधायक श्री रमेशभाई टीलाला साहेब को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए न्याय एवं अधिकार समिति गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष श्री परसोतमभाई एन. मुंगरा (राजकोट)।

विस्तार

गुजरात: खोडलधाम के ट्रस्टी एवं वर्तमान राजकोट शहर के माननीय विधायक श्री रमेशभाई टीलाला साहेब को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए न्याय एवं अधिकार समिति गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष श्री परसोतमभाई एन. मुंगरा (राजकोट)। राजकोट के माननीय, लोकलाडिले विधायक श्री रमेशभाई टीलाला साहेब वर्तमान में खोडलधाम ट्रस्ट, कागवड में ट्रस्टी के रूप में अपनी सेवाभावी जिम्मेदारियाँ निभा रहे हैं। वे सदैव जनसेवा के कार्यों में सक्रिय रहते हैं और जनता के कार्य पूरे उत्साह और निष्ठा के साथ करते हैं। वे राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ते रहें, जनता के हित में कार्य करते रहें। ईश्वर उन्हें उत्तम स्वास्थ्य, निरोगी जीवन और दीर्घायु प्रदान करें तथा वे समाज के निचले वर्ग से लेकर उच्च वर्ग तक सभी के लिए निस्वार्थ सेवा करते रहें। इसी प्रार्थना के साथ उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बहुत-बहुत बधाई प्रेषित करता हूँ।