Contact for Advertisement 9919916171


A Man Fed Dog Meat To Villagers: शराब की लत ने पार की इंसानियत की हद, कुत्ते का मांस बेचकर की ठगी

- Photo by : social media

बिहार, यशोदा   Published by: , Date: 24/12/2025 05:51:16 pm Share:
  • बिहार, यशोदा
  • Published by: ,
  • Date:
  • 24/12/2025 05:51:16 pm
Share:

संक्षेप

बिहार: एक युवक शराब खरीदने के पैसे कमाने के लिए इस हद तक गिर गया की उसने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। उसकी करतूत जान आप भी हैरान रह जाएंगे।

विस्तार

बिहार: एक युवक शराब खरीदने के पैसे कमाने के लिए इस हद तक गिर गया की उसने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। उसकी करतूत जान आप भी हैरान रह जाएंगे। नशा करने के लिए इंसान कुछ भी कर सकता है। युवक के पास पैसे न होने के कारण युवक ने कुत्ते के टुकड़े करके पैसे कमाने का सोचा। दरअसल ये मामला मोतिहारी के  गरहिया गांव की है। गरहिया गांव में रहने वाला मंगरु सहनी नामक युवक शराब का आदी है। वो आए दिन नशे में होता और हर किसी से लड़ाई करता रहता। इतना ही नहीं वो लोगों से ठगी भी करता था। बीते दिन  मंगरु ने गांव में से एक कुत्ता पकड़ा और उसकी हत्या कर दी, जिसके बाद उसने कुत्ते के छोटे छोटे टुकड़े करें और पुरे गांव में बोलता चला गया की उसने खरगोश को मारा है, उसके पास खरगोश का मांस है। लोगों ने उसकी बातों में आकर उससे मांस खरीद लिया। आरोपी ने करीब एक हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से मांस बेचा। इस तरह कई लोगों से पैसे वसूल कर लिए और शराब पी ली। मांस खाने के कुछ ही देर बाद लोगों की तबियत खरब होने लगी, किसी को उल्टी-दस्त  होने लगे तो किसी के पेट में दर्द होने लगा था। पहले तो लोगों को समझ नहीं आया की ऐसा क्यों होरा है। छोटे बच्चों की हालत भी गंभीर होने लगी, जिसके बाद अगले दिन आरोपी मंगरु ने खुद ही पूरे गांव में घूम-घूम कर कहने लगा की मैंने आप सभी को खरगोश नहीं, बल्कि कुत्ते का मांस बेचा था। गांव के लोगों ने जब आरोपी की इस हरकत पर उसका विरोध किया तो आरोपी धमकी देने लगा और मौके से फरार हो गया। कुछ समय बाद गांव के कुछ लोगों को एक खेत में कुत्ते का कटा हुआ सिर और पैरों की हड्डियां मिलीं। कुत्ते के अवशेष मिलने के बाद लोगों का शक यकीन में बदल गया। इसके बाद गांव में भारी आक्रोश फैल गया। इस घटना को लेकर गांव के लोगों ने नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। यह जानकर ग्रामीण हैरान हो गए। इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है जांच के बाद केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।