-
☰
Delhi Murder News: 20 रुपये के विवाद में पति ने पत्नी की करी हत्या, आरोपी की ट्रेन के आगे कूदकर हुई मौत
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
दिल्ली: पैसा इंसान से सब कुछ करवा सकता है पर किसे पता था की यही पैसा एक पति को अपनी ही पत्नी की जान लेने के लिए मजबूर कर देगा, जी हां केवल 20 रूपये के लिए।
विस्तार
दिल्ली: पैसा इंसान से सब कुछ करवा सकता है पर किसे पता था की यही पैसा एक पति को अपनी ही पत्नी की जान लेने के लिए मजबूर कर देगा, जी हां केवल 20 रूपये के लिए। एक पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। ये खबर भारत की राजधानी दिल्ली के कस्तूरबा नगर से आ रही है, जहां बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे संजय ने अपनी पत्नी महेंद्र कौर से 20 रूपये मांग रहा था, लेकिन पत्नी ने पैसे देने से इंकार कर दिया, जिसके कारण दोनों के बिच विवाद शुरू हो गया। किसे पता था की ये छोटा सा विवाद एक बड़ी घटना का रूप ले लेगा। पत्नी का इंकार सुनकर पति को इतना गुस्सा आ गया की उसने अपनी ही पत्नी का गाला दबाकर छत पर ही उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया की मासूम के 2 बेटे और 1 बेटी है। बेटी का विवाह हो चूका है। घटना के दौरान घर पर कोई मौजूद नहीं था। मासूम के बड़े बेटे शिवचरण ने बताया की वह सिगरेट लेने बहार गया था, जब वह घर वापस आया तो माँ को ना देखकर उन्हें पुरे घर में ढूंढने लगा। शिवचरण माँ को ढूंढ़ते-ढूंढ़ते जब छत पर गया तो उसने माँ को बेहोश हालत में देखकर मदद के लिए शोर मचाना शुरू किया। बेटा अपने पड़ोसियों के साथ मिलकर अपनी माँ के शव को नीचे लेकर आया। शिवचरण और परिवार के अन्य सदस्यों ने पुलिस को बताया की उसकी माँ ने पंखे से लटकर अपनी जान दे दी है। माहिला के गर्दन पर चोट को देख कर पुलिस को शक हुआ। पुलिस की पूछताछ में शिवचरण हर बार आपने बयान बदल रहता था, जिससे पुलिस को और भी गहरा शक हो गया। गुरुवार को जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस का शक यकीन में बदल गया की ये आत्महत्या का नहीं, बल्कि हत्या का ही मामला है। इसी बिच पुलिस को पता चला की मासूम का पति संजय फरार है। पता लगते ही पुलिस ने संजय की तलाश शुरू की। कुछ लोगों ने पुलिस को बताया की उसे पास के ही रेलवे ट्रैक के पास देखा गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस पास के रेलवे ट्रैक पर पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी संजय ने भागने की कोशिश की और सामने से आ रही ट्रेन के आगे कूद गया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले को लेकर अपनी जांच को और भी तेज कर दिया है।हालांकि पुलिस की तरफ से मामले को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।
Harassment For Dowry: दहेज के लिए हनीमून पर पत्नी की हत्या का प्रयास, पति और ससुराल पर FIR हुई दर्ज
Delhi News: नाले में मिला बच्चे का शव, इलाके में मची सनसनी, प्रशाशन की जांच जारी
UP Murder Case: पत्नी और बेटे की हत्या कर युवक हुआ फरार , आरोपी की तलाश जारी
MP Crime News: पैसों के लालच में की पति ने दूसरी शादी ,पहली पत्नी को किया अंधा
Punjab Murder News: दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या, जलाने के बाद किया द्राम में पैक........
Maharashtra Murder News: प्रमिका के लिए दोस्त ने करें कमेंट, गुस्से प्रेमी ने दोस्त की ली जान