-
☰
Up Murder News: शक के चलते प्रेमी देवर ने ली भाभी की जान, गन्ने के खेत में दफनाया शव
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: एक बार फिर से रिश्ते तार-तार हो गए, जहां रिश्ते में लगने वाले देवर ने ही अपनी भाभी का खून कर उसको मौत के घाट उतार दिया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: एक बार फिर से रिश्ते तार-तार हो गए, जहां रिश्ते में लगने वाले देवर ने ही अपनी भाभी का खून कर उसको मौत के घाट उतार दिया। ऐसे ही यूपी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें भाई की मौत के बाद भाभी के साथ अफेयर करने वाले व्यक्ति ने हत्या कर लाश 26 दिन तक छिपाई रखी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। दरअसल ये मामला किशनपुर विजयपुर का बताया जा रहा है। किशनपुर विजयपुर में रहने वाली सुनैना के पति की 2 साल पहले किसी बीमारी के कारण मौत हो गई थी, जिसके बाद से महिला अपने दो बच्चों के साथ अकेले रहती थी। महिला खुद से कमाती और अपने बच्चों को पालती थी। लेकिन यहां अकेली महिला का फायदा उठाने वाले लोग बहुत है। सुनैना के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। सुनैना के रिश्ते में लगने वाले देवर बसंत ने भी कुछ ऐसा ही किया। बसंत ने अपनी भाभी के साथ नजदीकियां बढ़ाई। दोनों के बिच प्यार हो गया, जिसके बाद बसंत सुनैना को बिल्कुल अपनी पत्नी की तरह रखने लगा। दोनों का रिश्ता अच्छा चल रहा था लेकिन कुछ समय पहले बसंत को सुनैना पर शक होने लगा की वो किसी और से भी बात करती है ,इसी बात को लेकर दोनों के बिच आए दिन विवाद होने लगे। दोनों के बिच रोज लड़ाई-झगडे होते। 26 नवंबर की रात आरोपी बसंत ने सुनैना को गन्ने के खेत में मिलने के लिए बुलाया था। सुनैना जब वहां पहुंची तो फिर दोनों के बिच इसी बात को लेकर विवाद चालू हो गया। बसंत ने गुस्से में आकर सुनैना का गला दबाकर उसको मौत की नींद सुला दिया। आरोपी ने उसकी हत्या करने के बाद उसके ऊपर किसी को शक न हो इसलिए उसने सुनैना के शव को गन्ने के खेत में दफन कर दिया और मौके से फरार हो गया। सुनैना के घर से गायब होने के बाद उसके बेटे अंगद ने उसको उसकी खोज शुरू कर दी। माँ के न मिलने पर मासूम ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। 26 दिन बाद जब गन्ने के खेत से महिला का कंकाल मिला तो पुरे गांव में सनसनी फैल गई। जब शव का पोस्टमार्टम करवाया गया तो खुलासा हुआ की शव सुनैना का है, जिससे साफ हो गया की सुनैना की हत्या की गई है। पुलिस ने जब सुनैना की मोबाइल डिटेल निकाली तो बसंत का पता चला, जिसके बाद पुलिस आरोपी बसंत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ शुरू की तो आरोपी पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया।
Harassment For Dowry: दहेज के लिए हनीमून पर पत्नी की हत्या का प्रयास, पति और ससुराल पर FIR हुई दर्ज
Delhi News: नाले में मिला बच्चे का शव, इलाके में मची सनसनी, प्रशाशन की जांच जारी
UP Murder Case: पत्नी और बेटे की हत्या कर युवक हुआ फरार , आरोपी की तलाश जारी
MP Crime News: पैसों के लालच में की पति ने दूसरी शादी ,पहली पत्नी को किया अंधा
Punjab Murder News: दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या, जलाने के बाद किया द्राम में पैक........
Maharashtra Murder News: प्रमिका के लिए दोस्त ने करें कमेंट, गुस्से प्रेमी ने दोस्त की ली जान