-
☰
Punjab Murder News: दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या, जलाने के बाद किया द्राम में पैक........
- Photo by : social media
संक्षेप
पंजाब: लुधियाना से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसको सुन आपकी भी रूह कांप जाएगी।
विस्तार
पंजाब: लुधियाना से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसको सुन आपकी भी रूह कांप जाएगी। इस घटना ने पुरे इलाके को दहला दिया है। यहां एक दोस्त ने ही अपने दोस्त के तीन टुकड़े करने के बाद उसको सफेद ड्रम में डाल दिया, जिसके बाद ड्रम को दूर फेककर मौके से फरार हो गया। आइये आपको बताते है की आखिर पूरा मामला क्या है। दरअसल ये मामला पंजाब के लुधियाना का है, जहां 30 साल के दविंदर को उसके दोस्त ने ही मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है की दविंदर दो दिन पहले ही मुंबई से अपने घर लुधियाना लौटा था। युवक अपने घर में बस 15 मिनट तक रुका, जिसके बाद वो बाहर घूमने के लिए निकल गया था और फिर कभी अपने घर नहीं लौटा, जब दविंदर काफी समय तक घर नहीं आया तो उसके परिजनों ने पुलिस को उसके लापता होने की खबर दी थी। पुलिस दविंदर की जांच में लगी थी। तभी जालंधर बाइपास के पास सेक्रेड हार्ट स्कूल के पास जा रहे एक युवक ने खाली प्लॉट में एक सफेद प्लास्टिक का ड्रम दिखा, जिसके बाद युवक ने पुलिस को इसकी जानकरी दी। पुलिस ने जब ड्रम को खोला तो चौक गई। उसमे दविंदर की लाश थी, जो की आधी जली हुई थी। दविंदर की लाश के तीन टुकड़े किये गए थे। पुलिस ने इस मामले की जांच को गंभीरता से लिया और दविंदर के घर के पास के CCTV देखें तो खुलासा हुआ की दविंदर को उसके ही दोस्त शेरा ने मारा है। CCTV फुटेज में साफ नजर आया की शेरा अपने एक साथी के साथ दविंदर के शव को ड्रम में डालकर ले जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने शेरा को हिरासत में ले लिया। फ़िलहाल पुलिस की तरफ इस मामले को लेकर अभी कोई बयान सामने नहीं आया है। इस मामले में अभी तक ये नहीं पता चला है की आखिर शेरा ने दविंदर की हत्या क्यों की। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में लगी है।
Harassment For Dowry: दहेज के लिए हनीमून पर पत्नी की हत्या का प्रयास, पति और ससुराल पर FIR हुई दर्ज
Delhi News: नाले में मिला बच्चे का शव, इलाके में मची सनसनी, प्रशाशन की जांच जारी
UP Murder Case: पत्नी और बेटे की हत्या कर युवक हुआ फरार , आरोपी की तलाश जारी
MP Crime News: पैसों के लालच में की पति ने दूसरी शादी ,पहली पत्नी को किया अंधा
Maharashtra Murder News: प्रमिका के लिए दोस्त ने करें कमेंट, गुस्से प्रेमी ने दोस्त की ली जान