Contact for Advertisement 9919916171


Rajasthan Rape News: 7 साल बाद अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागी नाबालिग, पुलिस कार्रवाई पर उठे गंभीर सवाल

- Photo by : SOCIAL MEDIA

राजस्थान,खुशी गुप्ता   Published by: , Date: 24/12/2025 04:46:53 pm Share:
  • राजस्थान,खुशी गुप्ता
  • Published by: ,
  • Date:
  • 24/12/2025 04:46:53 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: डूंगरपुर जिले में एक मासूम के साथ दिल दहला देना वाली घटना सामने आई, जब मासूम ने खुद के लिए आवाज उठाई तो, उसकी आवाज़ को सरकार ने अनसुना कर दिया। आइये आपको बताते है की पूरा मामला क्या है।

विस्तार

राजस्थान: डूंगरपुर जिले में एक मासूम के साथ दिल दहला देना वाली घटना सामने आई, जब मासूम ने खुद के लिए आवाज उठाई तो, उसकी आवाज़ को सरकार ने अनसुना कर दिया। आइये आपको बताते है की पूरा मामला क्या है। डूंगरपुर जिले में 7 साल पहले अगवा की गई, एक नाबालिक लड़की अब 7 साल बाद आरोपियों के चंगुल से भागकर अपने घर वापस पहुंची है। 2017 में जब मासूम 13 साल की थी। तब मुख्य आरोपी ने आपने साथियों के साथ मिलकर जबरदस्ती उसके घर में घुसकर मासूम को पत्नी बनाने की नियत से उसका अपहरण किया था, जिसके पुरे 7 साल बाद अब मासूम    बदमाशों के चुगल से निकल कर घर लोट आई है। मासूम ने बताया की जब उसने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी तो उन्होने इस मामले को गंभीर रूप से नहीं लिया और ना ही कोई सख्त कारवाही की। मासूम ने आगे बताया की युवक उसके साथ रोज बलात्कार किया करता था, जब उसका में भर गया तो उसने मासूम को किसी और को बेच दिया। पीड़िता ने आगे बताया की उसको जिस दूसरे आरोपी को बेचा गया था वो मासूम को हमेशा बांधकर रखता था और उसको बेरहमी से मारता था। 7 साल तक अत्याचार सहते हुए भी मासूम ने 2 बच्चों को जन्म दिया। 30 सितंबर को पीड़िता मौका पाकर आरोपियों के चंगुल से भागकर अपने पिता के घर पहुंची। पीड़िता ने परिजनों के साथ धंबोला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन इतना गंभीर मामला होने के बाद भी पुलिस अधिकारियों ने इस मामले पर कोई कारवाही नहीं की पुलिस की ऐसी लापरवाही देख कर परिजन जिला पुलिस के पास पहुंचे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। क्या मासूम को न्याय मिलेगा या एक बार फिर एक मासूम की आवाज़ दबा दी जाएगी।