-
☰
UP Murder News: प्रेमी ने प्रेमिका को किया AI तस्वीरों से ब्लैकमेल, मासूम ने करी आत्महत्या करने की कोशिश
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: आज के समय में AI जितना ही लोगो की जिंदगी बना रहा है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: आज के समय में AI जितना ही लोगो की जिंदगी बना रहा है। उतना ही लोगों के मौत का कारण भी बन रहा है। उत्तर प्रदेश से एक ऐसी ख़बर सामने आ रही है, जिसे सुनकर आपकी भी हैरान रह जाएगें। एक युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ कुछ ऐसा किया की प्रेमिका ने खुद को ही जान से मरने की कोशिश की। ये खबर मुरादाबाद की है, जहां एक युवक ने पहले एक महिला को अपने प्रेम जाल में फसाया। महिका जब युवक पर भरोसा करने लगी तो युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया। कुछ समय बाद महिला ने जब युवक को शादी करने के लिए बोला तो दोनों के बिच विवाद होने शुरू हो गया। महिला युवक पर शादी के लिए दबाव डालने लगी, जिसके बाद शादी से बचने के लिए आरोपी ने पीड़िता की AI की मदद से अश्लील तस्वीरें बनाई। पीड़िता को आरोपी यह बोलकर डराने लगा की इन तस्वीरों को वो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा, जिसके बाद महिला को आरोपी तस्वीरों के द्वार ब्लैकमेल करने लगा। ब्लैकमेलिंग और प्रताड़ना के कारण पीड़िता ने आपने घर पर ही किसी को न पाकर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान लेने की कोशिश की, परिजन जब वापस घर लौटे और अपनी बेटी को बेसुध अवस्था में देखा तो उसे अस्पताल ले गए। चिकित्सकों के कड़ी मशक्कत के बाद पीड़िता की जान बचाई गई। पीड़िता जब होश में आई तो उसने परिजनों को बताया की न ही केवल उस के साथ शाररिक शोषण किया गया था, बल्कि उसे AI से बानी तस्वीरों के जरिये ब्लैकमेल भी किया जा रहा था। परिजनों को यह खबर पता लगते ही उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले को गंभीर लेते हुए। इस मामले पर कार्रवाही करना शुरू कर दिया। फ़िलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। पुलिस उसकी तलाश में है।
Harassment For Dowry: दहेज के लिए हनीमून पर पत्नी की हत्या का प्रयास, पति और ससुराल पर FIR हुई दर्ज
Delhi News: नाले में मिला बच्चे का शव, इलाके में मची सनसनी, प्रशाशन की जांच जारी
UP Murder Case: पत्नी और बेटे की हत्या कर युवक हुआ फरार , आरोपी की तलाश जारी
MP Crime News: पैसों के लालच में की पति ने दूसरी शादी ,पहली पत्नी को किया अंधा
Punjab Murder News: दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या, जलाने के बाद किया द्राम में पैक........
Maharashtra Murder News: प्रमिका के लिए दोस्त ने करें कमेंट, गुस्से प्रेमी ने दोस्त की ली जान