-
☰
Bihar Kidnapping News: डॉक्टर अपहरण नाकाम, 6 आरोपी हुए गिरफ्तार, 2 घायल
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: छपरा जिले में बुधवार की रात डॉक्टर सजल कुमार और उनके केयर-टेकर की किडनैपिंग नाकाम हो जाने के बाद बिहार पुलिस ने इस मामले का खुलास किया है।
विस्तार
बिहार: छपरा जिले में बुधवार की रात डॉक्टर सजल कुमार और उनके केयर-टेकर की किडनैपिंग नाकाम हो जाने के बाद बिहार पुलिस ने इस मामले का खुलास किया है। बिहार पुलिस ने बताया की इस मामले में पटना का ही एक डॉक्टर मास्टरमाइंड है, जिसका नाम शिवनारायण है। आरोपी शिवनारायण डॉक्टर सजल के क्लिनिक में एनेस्थिसिया का काम देखता था। बताया जा रहा है की अपरहणकर्ताओं की योजना थी की फिरौती वसूलने के बाद डॉक्टर सजल कुमार को मौत के घाट उतर देंगे। पुलिस ने बीते 2 दिनों में छपरा और पटना में छापेमारी करके 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पटना के डॉक्टर ने सारण के डॉक्टर की एक करोड़ रुपये की फिरौती के लिए अपहरण की सुपारी दी गई थी। अपराधियों के चगुंल से बचकर निकले डॉक्टर की क्षतिग्रस्त गाड़ी की फोरंसिक जांच बुधवार को की गई। डॉक्टर सजल कुमार ने बतया जब वो रात को आपने घर जा रहे थे, तब अपरहणकर्ताओं ने उन्हें अपनी गाड़ी में जबरन तरीके से बैठा लिया। हालांकि डॉ सजल ने अपनी हिम्मत दिखाते हुए गाड़ी से खुद कर अपनी जान बचा ली। बाद में अपरहणकर्ताओं की गाड़ी एक पोल से टकरा गई, फिर वह से अपराधी पैदल भाग निकले। गुरुवार को जब पुलिस ने अपराधिओं के हत्यार जप्त किए, तो पुलिस और अपराधियों के बिच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें गोली लगने के कारण 2 आरोपी घायल हो गए। फिलहाल दोनों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। उसकी हालत पर पुलिस की कड़ी निगरानी है। पुलिस की जांच में सामने आया की डॉ शिवनारायण ने पटना और उसके आस -पास वाले इलाके में जमीन खरीदी थी। उसको और ज्यादा जमीन खरीदनी थी। इसी लेन-देन और आर्थिक लालच के चलते उसने आपने साथियो के साथ मिलकर अपहरण करने की योजना बनाई। सीनियर एसपी के अनुसार आरोपी के खिलाफ गोपलगंज, मोतिहारी और सारण जिले में ठगी से जुड़े मामले पहले ही दर्ज है, जिससे उसका अपराधीक इतिहास भी सामने आया है। बिहार पुलिस ने बतया आरोपियों के पास से 2 देसी कट्टा, 2 देसी पिस्टल, 1 जिंदा कारतूस, 5 खोखा और 2 मोबाइल फोन बरामत किए है।
Harassment For Dowry: दहेज के लिए हनीमून पर पत्नी की हत्या का प्रयास, पति और ससुराल पर FIR हुई दर्ज
Delhi News: नाले में मिला बच्चे का शव, इलाके में मची सनसनी, प्रशाशन की जांच जारी
UP Murder Case: पत्नी और बेटे की हत्या कर युवक हुआ फरार , आरोपी की तलाश जारी
MP Crime News: पैसों के लालच में की पति ने दूसरी शादी ,पहली पत्नी को किया अंधा
Punjab Murder News: दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या, जलाने के बाद किया द्राम में पैक........
Maharashtra Murder News: प्रमिका के लिए दोस्त ने करें कमेंट, गुस्से प्रेमी ने दोस्त की ली जान