Contact for Advertisement 9919916171


Maharashtra Murder News: प्रमिका के लिए दोस्त ने करें कमेंट, गुस्से प्रेमी ने दोस्त की ली जान 

- Photo by : SOCIAL MEDIA

महाराष्ट्र,खुशी गुप्ता   Published by: , Date: 06/01/2026 05:49:34 pm Share:
  • महाराष्ट्र,खुशी गुप्ता
  • Published by: ,
  • Date:
  • 06/01/2026 05:49:34 pm
Share:

संक्षेप

महाराष्ट्र: प्रेम में इंसान प्रेमिका के लिए कुछ भी कर सकता है। 

विस्तार

महाराष्ट्र: प्रेम में इंसान प्रेमिका के लिए कुछ भी कर सकता है। यह बात हम सब ने सुनी ही होगी, लेकिन एक प्रेमी ने इस बात को सच कर दिया। मुस्तफा नाम के युवक ने अपनी प्रेमिका के लिए आपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। ये खबर महाराष्ट्र के नागपुर से सामने आ रही है, जहां शनिवार की रात करीब 11:30 बजे ऋतिक और उसका दोस्त तनसू अपने घर के घर के बाहर बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान मुस्तफा अपनी बाइक पर आया और दोनों से शराब पीने के लिए कहाँ। दोनों ने इस बात से इंकार कर दिया। मुस्तफा ने फिर दोनों को आपने साथ चलने के लिए कहा दोनों ने इस बात को भी इंकार कर दिया, जिसके बाद मुस्तफा ने ऋतिक और तनसू को साथ चलने के लिए दबाओ डाला और ऋतिक, तनसू को जबरन अपनी बाइक पर बैठा लिया। ऋतिक और मुस्तफा के बिच पहले ही गर्लफ्रेंड के पैसों को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान ऋतिक ने मजाक में मुस्तफा को चिढ़ाने के लिए उसकी गर्लफ्रेंड को कंमेंट कर दिया, जिसके बाद दोनों के बीच गाली-गलौज होने लगा, जिसके बाद मुस्तफा ने ऋतिक और तनसू को बीच रास्ते में ही उतार दिया। मुस्तफा का गुस्सा यही तक सीमित नहीं रहा।

उसने इस बारे में आपने भाई लुकमान को विवाद की जानकारी दी, जिसके बाद लुकमान ने फोन पर ही तनसु को गालियां दी और जान से मरने की घमकी भी दी, जिसके बाद बात को सुलझाने के लिए ऋतिक, तनसू और उनका दोस्त सलीम पार्वतीनगर चौक पहुंचे, जहां दोनों के बीच बात सुलझने की जगह और भी ज्यादा बिगड़ गई। मुस्तफा, लुकमान, साहिल, सलाउद्दीन, उनके पिता ईशा अंसारी और नाबालिग ने मिलकर ऋतिक पर चाकू और रॉड से बिना रुके ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। इस दौरान बचाव करने पहुंचे तनसू के माता-पिता पर भी आरोपियों ने हमला किया। ऋतिक के सिर पर गंभीर चोटें लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपियों और उसके परिजन घटना स्थल से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी। पुलिस ने 6 आरोपियों सहित 1 नाबालिक को अपनी हिरासत में लिया है।