Contact for Advertisement 9919916171


Rajasthan Rape News: IT कंपनी मैनेजर के साथ चलती कार में गैंगरेप, CEO समेत दो आरोपी हिरासत में

- Photo by : social media

राजस्थान,यशोदा   Published by: , Date: 24/12/2025 04:03:18 pm Share:
  • राजस्थान,यशोदा
  • Published by: ,
  • Date:
  • 24/12/2025 04:03:18 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: उदयपुर शहर से एक बार फिर शर्मनाक खबर सामने आ रही है, जहां एक  प्राइवेट आईटी कंपनी की मैनेजर के साथ चलती कार में गैंगरेप किया गया।

विस्तार

राजस्थान: उदयपुर शहर से एक बार फिर शर्मनाक खबर सामने आ रही है, जहां एक  प्राइवेट आईटी कंपनी की मैनेजर के साथ चलती कार में गैंगरेप किया गया। दुष्कर्म करने के बाद महिला को उसके घर छोड़ा गया। आइये आपको बताते है की आखिर पूरा मामला क्या है। प्राइवेट आईटी कंपनी के CEO ने 20 दिसंबर को अपने जन्मदिन और न्यू ईयर पार्टी रखी थी। महिला रात को करीब 9 बजे होटल पहुंची, जहां पार्टी हो रही थी। रात के करीब डेढ़ बजे तक सभी लोग डांस और ड्रिंक पार्टी कर रहे थे। वहां कंपनी के CEO, महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उनके पति भी शामिल हुए थे। पार्टी में  युवती ने ड्रिंक ज्यादा कर ली, जिसके कारण उसकी तबियत खराब होने लगी, जिसके कारण वहां मौजूद लोग उसको घर छोड़ना चाहते थे, लेकिन महिला एग्जीक्यूटिव हेड ने कहा कि वह उसे घर छोड़ देगी, जिसके बाद रात करीब 1.45 बजे महिला एग्जीक्यूटिव हेड अपनी कार से युवती को घर छोड़ने के लिए निकली। उसी कार में महिला एग्जीक्यूटिव हेड का पति और कंपनी का CEO भी बैठे थे। तभी रास्ते में उन्होने दुकान से एक नशीला पदार्थ खरीदा था। इसके बाद युवती को पिलाया और वह बेहोश हो गई, जिसके बाद सबने मिलकर चलती कार में उसके साथ रेप किया। थोड़ी देर बाद जब युवती को होश आया तो, CEO उसके साथ जबरदस्ती कर रहा था। युवती के बार-बार कहने के बाद तीनों ने सुबह करीब 5 बजे युवती को उसके घर छोड़ा, सुबह जब युवती को अच्छे तरीके से होश आ गया तो उसने बताया की उसके कान की बाली, मोजे और पैंटी गायब थी। उसके प्राइवेट पार्ट पर गंभीर घाव के निशान थे। पीठ पर भी  हाथ जैसे निशान दिखाई दे रहे थे। युवती ने अलगे दिन इस मामले को लेकर पुलिस को खबर दी। पुलिस ने जब मामले की जांच के दौरान पूछताछ की तो उसने  पुलिस को अपने साथ हुए दुष्कर्म के बारे में बताया। पुलिस ने जांच के दौरान कार के डैशकैम का ऑडियो और वीडियो चेक किया तो कंपनी के CEO, महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसके पति की करतूत रिकॉर्ड हो गई। हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस की तरफ से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।