-
☰
Minor Girl Pregnant: जीजा ने 14 साल की मासूम साली को करा गर्भवती, मौके से फरार आरोपी जीजा
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
बिहार: लोग अक्सर कहते है की साली आधी घरवाली होती है, लेकिन ये बात बस मजाक में कही जाती है।
विस्तार
बिहार: लोग अक्सर कहते है की साली आधी घरवाली होती है, लेकिन ये बात बस मजाक में कही जाती है। अगर इस बात को कोई सच मान कर अपनी ही साली के साथ रिश्ते बना ले तो क्या किया जाए? जी हां बिहार से एक ऐसे ही खबर सामने आ रही है, जहां एक युवक ने अपनी 14 साल की साली के साथ रिश्ते बनाए और उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं युवक ने अपनी साली को गर्भवती भी बना दिया। आइये आपको बताते है की आखिर पूरा मामला क्या है। बिहार के मझौलिया इलाके में रहने वाली मासूम अपने पिता के साथ रहती थी। परिवार में केवल पिता और उसकी दो बेटियां थी, जिसमे से बड़ी बेटी की शादी पिता ने चनपटिया के रहने वाले एक युवक से करवाई थी। जीजा का अक्सर अपने ससुराल में आना-जाना लगा रहता था। पिता काम पर चला जाता था। उसकी छोटी बेटी घर में अकेले रहती थी। युवक ने मासूम को पहले अपने प्रेम जाल में फसाया और फिर आए दिन मासूम के साथ दुष्कर्म किया, जिसके बाद मासूम गर्भवती हो गई, जब बात परिवार में पता चली तो सब चौक गए। गर्भवती होने के बाद जब मासूम ने बच्चे को जन्म दिया तो 4 दिन बाद ही उसके बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद परिवार और भी ज्यादा परेशान हो गया। घटना के बाद परिवार के लोगों ने दामाद पर FIR करवाई। आरोपी जीजा को जब पता चला की मासूम गर्भवती है, आरोपी तभी मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने इस मामले को लेकर जब जांच शुरू की तो पता चला की आरोपी जीजा ने मासूम को पहले प्रेम जाल में फसाया, जिसके बाद वो आए दिन मासूम के साथ दुष्कर्म करता था। हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। पुलिस ने जब इस मामले को लेकर मासूम के पिता से पूछताछ की तो उसके पिता ने बताया की "दामाद अक्सर घर आता-जाता रहता था। मैं काम पर रहता था। बस मेरी दूसरी बेटी घर पर अकेली होती थी। उसने मेरी दूसरी बेटी को कब प्यार के झांसे में फंसा लिया, किसी को भी पता। बेटी ने 31 दिसंबर को एक बच्चे को जन्म दिया। चार दिन बाद ही बच्चे की मौत हो गई, जब हमें पता चला कि हमारा दामाद घर से भाग गया है तो हमने फिर थाने में FIR दर्ज करवाई।" फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। पुलिस आरोपी की तलास में लगी है।
Harassment For Dowry: दहेज के लिए हनीमून पर पत्नी की हत्या का प्रयास, पति और ससुराल पर FIR हुई दर्ज
Delhi News: नाले में मिला बच्चे का शव, इलाके में मची सनसनी, प्रशाशन की जांच जारी
UP Murder Case: पत्नी और बेटे की हत्या कर युवक हुआ फरार , आरोपी की तलाश जारी
MP Crime News: पैसों के लालच में की पति ने दूसरी शादी ,पहली पत्नी को किया अंधा
Punjab Murder News: दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या, जलाने के बाद किया द्राम में पैक........
Maharashtra Murder News: प्रमिका के लिए दोस्त ने करें कमेंट, गुस्से प्रेमी ने दोस्त की ली जान