Contact for Advertisement 9919916171


Innocent Child Thrown in Bushes: 7 डिग्री की सर्दी में माँ ने नवजात को कांटों में फेंका, इंसानियत ने बचाई जान

- Photo by : social media

राजस्थान,खुशी गुप्ता   Published by: , Date: 27/12/2025 10:17:46 am Share:
  • राजस्थान,खुशी गुप्ता
  • Published by: ,
  • Date:
  • 27/12/2025 10:17:46 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: कहते है एक माँ और बच्चे का रिश्ता सबसे अनोखा और प्यारा होता है।

विस्तार

राजस्थान: कहते है एक माँ और बच्चे का रिश्ता सबसे अनोखा और प्यारा होता है। पर किसे पता था की एक माँ ही आपने बच्चे की सबसे बड़ी दुश्मन बन जाएगी, जी है एक ऐसी ही दिल दहला देनी वाली खबर राजस्थान से सामने आ रही है, जहां एक माँ ने अपने ही बच्चे को कड़ाके की सर्दी में कांटों और पत्थरों के बीच छोड़ दिया। दरअसल ये मामला राजस्थान के झालावाड़ शहर का है, जहां गुरुवार की रात 7 डिग्री सेल्सियस की कड़ाके की सर्दी, कांटों और पत्थरों के बीच एक मासूम सी जान को बिना कपड़ों के उलटा फेक दिया गया था। जिंदगी और मौत के बिच झुलस रहे नवजात को यह सोचकर फेक दिया था की उसकी आवाज़ झाड़ियों में दब जाएगी और सर्दी के सितम से मासूम की जान निकल जाएगी। तभी वहां से एक महिला जा रही थी। महिला को मासूम की हल्की-सी सिसकी सुनाई पड़ी। महिला को शक होने पर जब महिला ने आपने फोन का टॉर्च जलाया तो महिला के सामने जो दृशय था।  उसे देखकर किसी भी महिला की रूह काप जाएगी। महिला ने अपनी हिम्मत जुटाई और बिना समय गंवाए आस-पास के लोगों को मदद के लिए आवाज़ देने लगी। वहां मौजूद एक युवक झाड़ियों में उतरकर कांटों के बीच से उसने नवजात को बाहर निकाला, युवक ने इंसानियत दिखाते हुए नवजात को अपने शॉल में लपेटा और बिना वक्त गवाए सीधा अस्पताल पहुंचे। 

अस्पताल पहुंचते ही नवजात को आईसीयू में भर्ती करवाया गया। चिकित्सकों ने बताया की नवजात का जन्म कुछ ही घंटे पहले हुआ था। अत्यधिक ठंड और सांस लेने में परेशानी की वजह से नवजात को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। चिकित्सकों ने यह भी बताया है की कंटीली झाड़ियों और पत्थरों के बीच रहने से नवजात के नन्हे शरीर पर कई जगह जख्म भी हैं, लेकिन फिलहाल मासूम की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की अच्छे से जांच करना शुरू कर है।