-
☰
राजस्थान: दोस्त ने दोस्त की लाठी से हत्या, आरोपी गिरफ्तार
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जो इंसान खुद से बनाता है। दोस्तों में गाली देना आम बात है पर किसे पता था की ये छोटी सी बात किसी की मौत का कारण बन जाएगी।
विस्तार
राजस्थान: दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जो इंसान खुद से बनाता है। दोस्तों में गाली देना आम बात है पर किसे पता था की ये छोटी सी बात किसी की मौत का कारण बन जाएगी। एक दोस्त ने आपने ही दोस्त को लाठी के एक ही वार में मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मित्र को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल ये मामला राजस्थान के सिरोही जिले के पोसालिया कस्बे का है, जहां सुरेश नामक युवक को उसके मित्र लक्की ने लाठी के एक ही वार में मौत के घाट उतार दिया, बताया जा रहा है की, हत्या की बीती रात सुरेश और आरोपी लक्की दोनों एक साथ शराब पि रहे थे, जिसके बाद सुरेश और लक्की दोनों के बिच कहासुनी हो गई। बात इतनी बड़ गई की दोनों के बिच गाली-गलौज शुरू हो गई। लक्की ने गुस्से में आकर पास में रखी लाठी को उठाया और मासूम पर हमला कर दिया। लाठी के एक ही वर से मासूम की हत्या हो गई। घटना के बाद परिजनों ने सरकार से मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग की कहा की जब तक उनकी बात नहीं जाएगी,वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे, और अस्पताल के आगे धरना दे दिया पुलिस बिभाग ने बतया की परिजनों ने सरकारी नौकरी और 50 लाख रूपये की मांग की थी। तब पुलिस व प्रशासन ने मृत शरीर का सम्मान विधेयक-2023 के तहत कारवाही करते हुए परिजनों को सरकारी नोटिस दिया। 36 घंटे बाद परिजन बिना किसी शर्त के शव के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। फ़िलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।
Harassment For Dowry: दहेज के लिए हनीमून पर पत्नी की हत्या का प्रयास, पति और ससुराल पर FIR हुई दर्ज
Delhi News: नाले में मिला बच्चे का शव, इलाके में मची सनसनी, प्रशाशन की जांच जारी
UP Murder Case: पत्नी और बेटे की हत्या कर युवक हुआ फरार , आरोपी की तलाश जारी
MP Crime News: पैसों के लालच में की पति ने दूसरी शादी ,पहली पत्नी को किया अंधा
Punjab Murder News: दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या, जलाने के बाद किया द्राम में पैक........
Maharashtra Murder News: प्रमिका के लिए दोस्त ने करें कमेंट, गुस्से प्रेमी ने दोस्त की ली जान