-
☰
MP Crime News: पैसों के लालच में की पति ने दूसरी शादी ,पहली पत्नी को किया अंधा
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: भारत जैसे राज्य में जहां महिलाओं को देवी का रूप माना जाता है।
विस्तार
मध्य प्रदेश: भारत जैसे राज्य में जहां महिलाओं को देवी का रूप माना जाता है। मध्य प्रदेश में एक महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ है, जिसे सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएगी। हमारे हिंदुओं में एक व्यक्ति तब तक दूसरी शादी नहीं कर सकता जब तब उसकी पहली पत्नी की मृत्यु ना हो जाये या उसका तलाक ना हो जाये अगर कोई व्यक्ति पहली पत्नी के होती हुए दूसरी शादी करता है तो वह कानून की नजरो में गलत है। इसके लिए उस व्यक्ति को सजा भी मिल सकती है पर कुछ लोग फिर भी पहली पत्नी को धोखे में रख कर दूसरी शादी कर लेते है। ऐसी ही एक ख़बर मध्य प्रदेश के छतरपुर से सामने आ रही है, जहां एक महिला हेमलता साहू ने अपने ही पति राकेश साहू और ससुराल वालो के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। हेमलता साहू ने बताया की शादी के कुछ समय बाद ही उस पर मायके से 2 लाख रुपए मांगने का दबाओ बनाया जाने लगा। जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो पति और ससुराल वालो ने पीड़िता पर घरेलू हिंसा करना शुरू कर दिया। महिला ने ये भी आरोप लगाया की उसकी बीमारी के दौरान उसके पति और ससुराल वाले उसे गलत दवाईयाँ देते थे, जिसके कारण उसके आखों की रोशनी लगभग चली ही गई थी, जिसके बाद उसे घर में बोझ बोलकर निकालने लगे। पीड़िता का यह भी आरोप है की पति ने बिना तलाक लिए ही राजकुमारी नामक एक महिला से 1 लाख रूपये के साथ शादी कर ली और उसे धोखे से नोटरी के दस्तावेजों पर अंगूठा लगवा लिया। पुलिस ने इस केस पर जब जांच शुरू करी तो पीड़िता के पति राकेश साहू ने पुलिस को यह बताया की उसकी पहली पत्नी शादी के पहले से ही दृष्टिहीन थी और यह बात उसे छुपाकर शादी करवाई गई थी। राकेश साहू ने पुलिस को यह बोला की वह दोनों पत्नियों को बहुत प्यार करता है वह किसी को भी नहीं छोड़ सकता है और उस पर पहली पत्नी पर मारपीट और घर से निकालने का आरोप झूठा लगया जा रहा है, जब पुलिस ने आरोपी की दूसरी पत्नी राजकुमारी साहू से पूछताछ की तो उसने पुलिस को यह बताया की उसकी शादी तीनों की सहमति से हुई है। उसने हेमलता को हमेशा अपनी दीदी माना है और वह हेमलता का ध्यान रखती है उसकी दैनिक कार्यो में सहायता करती है जैसे हेमलता का चाय-नाश्ता, नहना ,खाना यह सरे काम वह खुद करती थी।
Harassment For Dowry: दहेज के लिए हनीमून पर पत्नी की हत्या का प्रयास, पति और ससुराल पर FIR हुई दर्ज
Delhi News: नाले में मिला बच्चे का शव, इलाके में मची सनसनी, प्रशाशन की जांच जारी
UP Murder Case: पत्नी और बेटे की हत्या कर युवक हुआ फरार , आरोपी की तलाश जारी
Punjab Murder News: दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या, जलाने के बाद किया द्राम में पैक........
Maharashtra Murder News: प्रमिका के लिए दोस्त ने करें कमेंट, गुस्से प्रेमी ने दोस्त की ली जान