-
☰
Delhi News: नाले में मिला बच्चे का शव, इलाके में मची सनसनी, प्रशाशन की जांच जारी
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
दिल्ली: दिल्ली में लगातार हत्या के वारदात को अंजाम दिया जा रहा है।
विस्तार
दिल्ली: दिल्ली में लगातार हत्या के वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। कभी युवक, कभी महिला, तो कभी नाबालिक, वारदात का शिकार हो रहे है। ऐसी ही एक खबर दिल्ली के प्रेम नगर से सामने आ रही है, जहां तीन दिन से लापता 4 साल की मासूम बच्ची का शव उसके घर के पास नाली में मिला। दरसअल यह खबर प्रेम नगर में विद्यापति नगर, इंदर एन्क्लेव, फेज-II, की बताई जा रही है, जहां 9 जनवरी को एक महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसकी 4 साल की मासूम बच्ची लापता है, जिसके बाद पुलिस ने कंप्लेंट दर्ज कर मामले की छान बीन शुरू की थी। मासूम के माता-पिता को जहां -जहां शक था, उन्होंने वहां- वहां अपनी बच्ची को ढूंढा लेकिन लाख ढूंढने के बाद भी बेटी का कोई पता नहीं लगा। पुलिस ने वहां- वहां अपनी छानबीन की लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। पुलिस ने इलाके के आस-पास के सीसीटीवी भी खंगाले पर पुलिस को कोई सबुत नहीं मिल पा रहा था। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और डॉग स्क्वॉड की मदद से इलाके में छान बीन शुरू कर दी पानी की जगहों और नालों की तलाशी भी की गई, जिसके बाद 12 जनवरी को पुलिस ने एक अज्ञात शव नाली में डूबा हुआ मिला, जब पुलिस विभाग ने बच्ची की पहचान करवाई तो महिला ने बताया यह उसकी 4 साल की मासूम बच्ची है, हालांकि मासूम की शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले। अभी तक माता-पिता को अपनी बच्ची को खोने की वजह नहीं पता चली है। हालांकि प्रशाशन इस मामले को लेकर जांच में लगी है। माता- पिता को अपनी बेटी खोने की वजह का अभी तक किसी भी तरीके का कोई सबुत नहीं मिला। मांमले की जांच अभी भी चालू है प्रशाशन अपना काम ठीक तरीके से कर रही है, पुलिस प्रशाशन अभी तक मामले की जाँच में जुटी हुई है, दिल्ली में यह पहला मामला नहीं है, जिसमे माता पिता ने अपना बच्चा खोया न हो, ऐसे मांमले दिल्ली में बहुत बार हो चुके है, इस मामले में भी प्रशाशन से यही कहना है की मामले की जांच करे और माता पिता को न्याय दिलवाए।
Harassment For Dowry: दहेज के लिए हनीमून पर पत्नी की हत्या का प्रयास, पति और ससुराल पर FIR हुई दर्ज
UP Murder Case: पत्नी और बेटे की हत्या कर युवक हुआ फरार , आरोपी की तलाश जारी
MP Crime News: पैसों के लालच में की पति ने दूसरी शादी ,पहली पत्नी को किया अंधा
Punjab Murder News: दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या, जलाने के बाद किया द्राम में पैक........
Maharashtra Murder News: प्रमिका के लिए दोस्त ने करें कमेंट, गुस्से प्रेमी ने दोस्त की ली जान