Contact for Advertisement 9919916171


Bihar Murder News: मामा ने प्रेम विवाद में भांजे की करी हत्या, चार आरोपी  गिरफ्तार

- Photo by : SOCIAL MEDIA

बिहार,खुशी गुप्ता   Published by: , Date: 29/12/2025 06:10:18 pm Share:
  • बिहार,खुशी गुप्ता
  • Published by: ,
  • Date:
  • 29/12/2025 06:10:18 pm
Share:

संक्षेप

बिहार: कहते है प्यार में इंसान कुछ भी कर सकता है। वहीं इंसान प्यार में किसी की जान भी ले सकता है। ऐसे ही प्यार में पड़े मामा ने अपने ही भांजे को अपनी प्रेमिका के लिए गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया, जिसके बाद आरोपी मामा ने खुद बचने के लिए पुलिस को इसकी जानकारी दी।

विस्तार

बिहार: कहते है प्यार में इंसान कुछ भी कर सकता है। वहीं इंसान प्यार में किसी की जान भी ले सकता है। ऐसे ही प्यार में पड़े मामा ने अपने ही भांजे को अपनी प्रेमिका के लिए गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया, जिसके बाद आरोपी मामा ने खुद बचने के लिए पुलिस को इसकी जानकारी दी। दरअसल ये मामला बिहार के भागलपुर का है, जहां शादीशुदा मामा संतोष का अफेयर उसके ही गांव की किसी  
महिला के साथ चल रहा था। भांजे अभिषेक भी उसी महिला के साथ संबंध में था। धीरे-धीरे अभिषेक की महिला के साथ नजदीकियां बढ़ने लगी।  संतोष को इस बात ही जब खबर लगी तो मामा संतोष अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाया। उसने आपने ही भांजे का अपहरण करवा लिया और उसे गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी मामा की हैवानियत यही नहीं रुकी। उसने भांजे के शव के 3 टुकड़े करें और धड़ को गंगा किनारे फेंक दिया, जिसके बाद उसने मासूम के सिर, पैरों को नदी में बहा दिया। आरोपी ने इसकी बाद खुद ही पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिससे की उस पर शक न हो। पुलिस ने जब इस मामले को लेकर गेहराई से जांच शुरू की तो पुलिस को सबसे पहले मामा पर पर ही शक गया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ करी तो आरोपी  संतोष बार-बार अपने बयान बदल रहा था, जिसके चलते पुलिस को यकीन हो गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनहा कुबूल कर लिया। आरोपी संतोष ने बताया की उसने अपने तीन दोस्त राधे, आयुष और रितिक के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। तीनों से पूछताछ के दौरान तीनों ने अपना गुनहा कबूल किया कि हत्या की साजिश अभिषेक के सगे मामा संतोष ने रची थी और अभिषेक को जान से मरने के लिए।तीनों को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी। बिहार पुलिस ने इस मामले से जुड़े चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।