-
☰
Bihar Murder Case: अंधविश्वास के कारण 32 साल की बेगुना महिला की करी हत्या, जांच में जुटी पुलिस
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
बिहार: आज के समय में भी लोग जादू-टोना जैसे अंधविश्वास वाली चीजों पर भी भरोसा करते है, जिसके कारण कई लोग अंधविश्वास की बलि चढ़ जाते है।
विस्तार
बिहार: आज के समय में भी लोग जादू-टोना जैसे अंधविश्वास वाली चीजों पर भी भरोसा करते है, जिसके कारण कई लोग अंधविश्वास की बलि चढ़ जाते है। ऐसी ही एक खबर बिहार से सामने आ रही है, जहां अंधविश्वास के चलते एक महिला को ग्रामीणों ने मौत के घाट उतार दिया। दरसअल यह खबर पटना के बिहटा इलाके के बाजितपुर गांव की है, जहां 32 साल की महिला जूली देवी आपने मायके आई हुई थी। महिला के मायके आने के कुछ ही दिन बाद पड़ोस में रहने वाले परिवार के 6 महीने के बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद गांव के लोग महिला को आपसगुणी, काले साये वाली औरत ,डायन कहने लगे। गांव के लोगों के बीच डर बैठ गया कि महिला के कारण किसी की मौत ना हो जाए, जिसके बाद ग्रामीणों ने महिला को ईट-पत्थर, लोहे की रॉड और लाठी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी, जब महिला को बचाने के लिए उसके परिवार के सदस्य बिच में आए तो ग्रामीणों ने उन्हें भी पीटा, जिसके बाद परिवार के 5 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों को इलाज के लिए पास ही के अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पुरे गांव में डर और सनसनी का माहौल है। पुलिस को जब मामले की जानकारी मिली तो पुलिस विभाग ने महिला के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि पुलिस विभाग ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकि आरोपियों की तलाश में पुलिस अभी भी लगी हुई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है की यह मामला केवल अंधविश्वास का है या किसी और चीज़ का केवल अंधविश्वास में आकर ग्रामीणों ने महिला की हत्या कर दी । पुलिस विभाग के लिए यह एक बड़ा सवाल है।
Harassment For Dowry: दहेज के लिए हनीमून पर पत्नी की हत्या का प्रयास, पति और ससुराल पर FIR हुई दर्ज
Delhi News: नाले में मिला बच्चे का शव, इलाके में मची सनसनी, प्रशाशन की जांच जारी
UP Murder Case: पत्नी और बेटे की हत्या कर युवक हुआ फरार , आरोपी की तलाश जारी
MP Crime News: पैसों के लालच में की पति ने दूसरी शादी ,पहली पत्नी को किया अंधा
Punjab Murder News: दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या, जलाने के बाद किया द्राम में पैक........